कोरोना संकट काल में हर तरफ बचत की बात की जा रही है सच में कटौती का सिलसिला तेज हो गया है भिलाई इस्पात संयंत्र में भी विभाग बार खर्चों में कटौती शुरू कर दी है पहले डिपार्टमेंट मैंगनीज को ऑनलाइन किया गया इस मद में होने वाली छपाई और वितरण आदि के खर्चे को रोक लिया गया अब हर माह मिलनी वाली पे स्लिप पर रोक लगा दी गई है
इस वजह से हाटकॉपर नहीं मिलेगी बीएसपी ने के कार्मिकों को ऑनलाइन पे स्लिप देखना होगा इससे करीब हर माह दी लाख तक की बचत का दावा किया जा रहा है यानी सालाना 24लाख की बचत की जाएगी कोरोना संकट के दौरान पे स्लिप वितरण को बंद किया गया था अब इसे परमानेंट बंद करने का फैसला हो चुका है पे स्लिप को ऑनलाइन देखा जा सकता है बीएसपी के सिस्टम पर ही सहयोग में जाकर आसानी से देख सकते हैं इस सहयोग में जाकर की पे स्लिप में पूरी जानकारी ले सकते हैं इस वजह से पे स्लिप की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी अगर किसी को जरूरत होगी तो वह फाइनेंस डिपार्टमेंट में आवेदन कर सकता है 2 दिन में उसे जारी कर दिया जाएगा
बीएसपी ने के अधिकारी बता रहे हैं कि प्रति माह करीब 25हजार पे स्लिप की छपाई होती है इसके लिए 2 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है 1 सप्ताह तक पेमेंट स्लिप बनाने में मकसद करनी पड़ती है इसके अलावा हर विभाग को भेजें डिपार्टमेंट से पेमेंट स्लिप जुटाने दौर भाग करनी पड़ती थी इसकी झंझट खत्म हो जाएगी ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी 27 तारीख को मिल जाती है और सैलरी 1 तारीख को जारी की जाती