रायपुर अधिकारियों कर्मचारियों के 1 दिन का वेतन कटौती के आदेश पर कर्मचारी संगठन में भारी नाराजगी है भड़के के संगठनों ने मुख्य सचिव आरपी मंडल सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर इस आदेश का विरोध किया बाद में नया आदेश जारी कर कटौती को ऐच्छिक कर दिया गया कटौती की यह रकम मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया जाना है
वित्त विभाग ने सोमवार को एक निर्देश जारी कर अधिकारियों कर्मचारियों के मई माह के वेतन से 1 दिन का वेतन काट कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने को कहा था वित्त विभाग का कहना था कि कई कर्मचारी संगठनों ने इसके लिए अपनी पूर्व सहमति दी थी कुछ संगठनों ने इसकी मांग की थी कि निर्देश सामने आने के बाद कर्मचारी संगठनों में असंतोष भर गया छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ ने मंगलवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल ,वित्त विभाग के अपर सचिव अमिताभ जैन ,समान प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह, और वित्त विभाग के संयुक्त सचिव शारदा वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने बताया उन लोगों ने आग्रह किया कि अधिकारी कर्मचारी का 1 दिन का वेतन पिछली बार भी काटा जा चुका है