सफर करना किसे अच्छा नही लगता है, लेकिन बहुत से लोगों को सफ़र के दौरान उल्टी होने की समस्या होती है, इस समस्या के कारण ऐसे लोग लम्बा सफर करने से कतराते है, पहले के मुकाबले आज के समय में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ गयी है क्योंकि आज हमारा खानपान बदल चुका और बढ़ता हुआ प्रदूषण इसमें और भी समस्या बढ़ा रहा है।
इस समस्या के कारण लोग गर्मियों में वातानुकूलित बसों और गाड़ियों में तो बिलकुल ही सफर नही कर पाते हैं, क्योंकि ये गाड़ियाँ पूरी तरह से बंद होती है, ऐसे में इन लोगों का दम घुटने लगता है, लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से बचने का सबसे आसान और सस्ता तरीका बताने वाले हैं,
जिन लोगों को सफर के दौरान उल्टी होती है, उनकी इस समस्या का इलाज सिर्फ एक माचिस की तीली में छुपा हुआ है, जी हाँ दोस्तों आपको जानकर शायद आश्चर्य तो होगा लेकिन ये पूरी तरह से सच है, इसके लिए आपको माचिस की तीली के आगे का लाल वाला हिस्सा जिसमे फॉस्फोरस होता है उसे तोड़कर फ़ेंक देना है और बाकी बचे हुए हिस्से को मुंह में दांतों के नीचे दबा लेना है, इस तरीके के बाद आपको बिलकुल भी उल्टी नही होगी।