छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में गुरुवार को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं इसमें मुंगेली के 11 ,जसपुर के आठ ,बिलासपुर के चार ,और कांकेर के तीन के हैं सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री खोजी जा रही है प्रदेश में कोरोना के कुल 398 मरीज मिले हैं उनमें से 83 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 315 हो गई है सभी का इलाज चल रहा है इनकी हालत स्थिर बताई गई है स्वास्थ विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब तक 61771 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 9585 सिंपल निगेटिव आए हैं 1788 कि जांच रिपोर्ट अभी नही आई है