ब्रेकिंग न्यूज़ कल रात विकासखंड धमधा के ग्राम डूमर में सोनू कुशवाहा घर से थोड़ी दूर पर निकला थ की विजय कुशवाहा ने हमला कर इतना मारा कि रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल मौत और जिंदगी के बीच झेल रहा है

by Umesh Paswan

दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा के ग्राम डूमर में कल रात आपसी झगड़ा होने के कारण गांव के पास ही बारी में सोनू कुशवाहा शह परिवार रहता था उसी आसपास विजय कुशवाहा भी रहता है सोनू कुशवाहा ने अपने घर से करीब 8:00 बजे घर से 10 मीटर दूरी पर खेत में कुछ जानवरों वगैरह को देखने के लिए निकला उतना ही में विजय कुशवाहा घात लगाए बैठा था जो सोनू कुशवाहा पर हमला कर दिया एवं बहुत मारपीट किया आवाज सुनकर सोनू कुशवाहा की पत्नी दौड़ कर आई तो देखा सोनू कुशवाहा मरा जैसा पड़ा था फिर उसने पुलिस फोन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विजय कुशवाहा को गिरफ्तार कर प्राथमिक दर्ज की एवं सोनू कुशवाहा को तत्काल अस्पताल भेजा जो रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में जीवन और मौत झेल रहा है

Related Posts

Leave a Comment