दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा के ग्राम डूमर में कल रात आपसी झगड़ा होने के कारण गांव के पास ही बारी में सोनू कुशवाहा शह परिवार रहता था उसी आसपास विजय कुशवाहा भी रहता है सोनू कुशवाहा ने अपने घर से करीब 8:00 बजे घर से 10 मीटर दूरी पर खेत में कुछ जानवरों वगैरह को देखने के लिए निकला उतना ही में विजय कुशवाहा घात लगाए बैठा था जो सोनू कुशवाहा पर हमला कर दिया एवं बहुत मारपीट किया आवाज सुनकर सोनू कुशवाहा की पत्नी दौड़ कर आई तो देखा सोनू कुशवाहा मरा जैसा पड़ा था फिर उसने पुलिस फोन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विजय कुशवाहा को गिरफ्तार कर प्राथमिक दर्ज की एवं सोनू कुशवाहा को तत्काल अस्पताल भेजा जो रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में जीवन और मौत झेल रहा है