दुर्ग सेलूद पहुंचे कलेक्टर श्री सरवेश्वर नरेन्द्र भुरे सेलूद के बाजार चौक से गांधी चौक के बीच आधा किलोमीटर सड़क के निर्माण के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा किया गया ।ग्रामीणों ने शीघ्र मुआवजा देकर स्थायी सड़क बनाने कि मांग की साथ ही सड़क ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण नहीं करने और तीन साल में सड़क नहीं बन पाने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला सेलूद के बच्चों को मध्यांह भोजन व खेलते समय धुल के गुबार के बीच रहना पड़ता है ।नाली निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो रहा है ।वही सड़क पर बने पाइप टुट जाने के कारण खेतों में पानी नहीं जाने की बात जनप्रतिनिधियो द्वारा रखा गया ।इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जवाहर वर्मा जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे सरपंच खेमिन साहू पूर्व सरपंच खेमलाल साहू रुपराम साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे