इस विरोध प्रदर्शन आयोजन को नगर के जनता ने साहरनीय एवं उचित बताया
अहिवारा एक ओर सरकार ने हाफ बिजली बिल किया है वहीं दूसरी ओर हर 10 मिनट में विद्युत कटौती होता है जिसे बार-बार विद्युत कटौती होने से घरों की लाइट एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जल्द खराब हो रहा है इस समस्या से नगरपालिका क्षेत्र के जनता बहुत ही परेशान हैं इस समस्या एवं जनहित को समस्या को लेकर अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार ने कटी लाइट लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीकेे से नगर पालिका परिषद अहिवारा से मेन मार्केट होते हुए पैदल मार्च कर तहसील कार्यालय तक जाकर विरोध प्रदर्शन किए ज्ञापन सौंपा छत्तीसगढ़ सरकार 400 यूनिट तक विद्युत बिल का आधा किया है तब से विद्युत समस्या आ रही है छत्तीसगढ़ में सर प्लस विद्युत उत्पादन है उसके बाद भी बारं बार विद्युत कटौती होना जनता के हित में उचित नहीं है।
मैं शासन से मांग करता हूं की एक निर्धारित समय पर कटौती की अवधि तय करें जिसकी जानकारी लोगों मे हो बारंबार विद्युत कटौती न की जाए नहीं तो आने वाले दिनी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अहिवारा नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक बाफना, पार्षद अनुज साहू इत्यादि लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया