भिलाई रामनगर क्षेत्र इंदिरा चौक में एक सैलून खुला पाया गया जहां पर बाल काटने व दाढ़ी वाली बनाने आए लोगों माफ नहीं पहने थे नगर निगम की टीम ने ऐसे 5 लोगों से 500 ,500 रुपया का अर्थदंड वसूला दुकान खोलने के नियमों का उल्लंघन करने पर सैलून संचालक से 15000 जुर्माना लिया गया ए आर ओ संजय वर्मा ने बताया कि सैलून में गोपाल साहू ,कोमल कुमार ,कमलेश कुमार निर्मलकर सहित पांच व्यक्ति बाल कटवाने दाढ़ी बनवाने के लिए आए थे लेकिन किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था सभी से 500,500 रुपया असूल आ गया इसके अलावा सैलून संचालक जगत सेन से 15000 जुर्माना किया गया