जल संसाधन दुर्ग संभाग कि सी सी नहर लाइनिंग में गुणवत्ता हीन कार्य होने से शासन को करोड़ों का क्षति..

by Umesh Paswan

दुर्ग।जल संसाधन संभाग दुर्ग के विकासखंड धमधा के परसदा वितरण शाखा नहर प्रणाली के लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य लगभग जनवरी 2020 से लाइनिंग चालू था जो अभी लगभग एक महीना पहले समाप्त हुआ है कार्य चल रहा था इस दरमियान गुणवत्ता हीन कार्य संबंधी शिकायत अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग दुर्ग श्री समीर जॉर्ज से लिखित शिकायत किया गया था कि तांदुला नहर मुख्य नहर से शाखा नहर परसदा वितरण सी सी लाइनिंग निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सी एन एस (CNS) की सनग्रेड बनाने हेतु निर्धारित मोटाई में सी एन एस का प्रावधान नहीं किया गया जिससे सीसी लाइनिंग सुरक्षित रह कर अपने निर्धारित आयु लगभग 50 से 60 वर्ष तक सके जो नहीं किया गया जिसके कारण लाइनिंग में धसना टूटना एवं निर्माण कार्य में 3 महीने के अंदर में धसना टूटना शुरू हो गय

यह भी शिकायत में तस्वीर सहित कहा गया था कि छत्तीसगढ़ शासन ने सी एन एस (CNS) की लाइनिंग उचित तरीके से प्रावधान किया जाना था, कंप्रेसिंग हेतु निर्धारित रफ्तार रोलर से ही सी एन एस किया जाना चाहिए जो इस निर्माण कार्य में नहीं कर पोकलेन से दबाया /पीटा गया है जो छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग का आदेश का उल्लंघन है यह निर्माण का किए लगभग 3 महीना अभी से टूटना ,फटना शुरू हो गया है तो इसका आयु 50 वर्ष तक कहा पूर्ण होगा एवं जिस उद्देश्य बनाया गया है उस उद्देश्य का लाभ नहीं मिल सकेगा शासन का करोड़ों रुपया का नुकसान हो रहा है इस निर्माण कार्य में 447. 48 लाख मे निर्माण सी सी नहर लाइनिंग अनुबंध हुआ हैं जो इस कार्य में घोर लापरवाही किया गया है इस कार्य की जानकारी अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग दुर्ग श्री समीर जॉर्ज व कार्यपालन अभियंता श्री बीजी तिवारी जल संसाधन संभाग दुर्ग के प्रभार में हुआ है एवं इनको लिखित में शिकायत भी किया गया था उसके बावजूद भी गुणवत्ता ही निर्माण कार्य हुआ है जिन अधिकारियों के देखरेख में यह निर्माण कार्य हुआ है उन अधिकारियों से क्षतिपूर्ति वसूल होना चाहिए

दिनाँक10/10/2018 के आदेश नहर में सीसी लाइनिंग निर्माण कार्य में CNS की Laying & Compaction को निर्धारित मापदंडों के अनुसार संपादित किए जाने विषयक का उल्लंघन कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाया गया है

Related Posts

Leave a Comment