मधुमक्खी पालन एक कृषि आधारित उद्योग है आमतौर पर यही धारणा है कि मधुमक्खी पालन मधु के लिए किया जाता है किंतु मधुमक्खी पालन के द्वारा हम अपनी कृषि व्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान कर सकते हैं। मधुमक्खी एक मित्र कीट है जो लगभग सभी प्रकार की फसलों के लिए बहुत आवश्यक है हमारी नई कृषि व्यवस्था में तरह-तरह के रासायनिक खाद एवं दवाइयों के कारण प्राकृतिक रूप से मधुमक्खियों की जनसंख्या जो प्रकृति में उपलब्ध थी वह काफी कम हो चुकी है इस प्रकार हमारे मित्र कीट की संख्या काफी कम हो चुकी है जिसके कारण बहुत अच्छी देखभाल और खाद के बावजूद हमारी फसलों का उत्पादन उन्नत देशों के मुकाबले में काफी कम हो चुका है इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है कि हमारे मित्र कीट की संख्या हमारी कृषि में काफी कम हो चुकी है, मधुमक्खी हमारी फसलों का उचित परागण करती है अर्थात नर फूलों का पराग मादा फूलों तक पहुंचाती है जिसके पश्चात भी निषेचन होता है और फ्रूट सेटिंग होती है, हमारी फसलों का परागण जितना सशक्त और सफल होगा हमारी फसलों में फ्रूट सेटिंग उतनी अधिक होगी अर्थात हमारी फसलों का उत्पादन उतना अधिक होगा।
मधुमक्खी पालन का कृषि में उपयोग से संबंधित कुछ ऑडियो क्लिप मैं अटैच कर रहा हूं कृपया इसे ध्यान से सुनिए मुझे ऐसी आशा है कि इसमें आप के लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा इन ऑडियो क्लिप्स को सुनने के बाद यदि कोई उत्सुकता या क्वेरी हो तो कृपया संपर्क 9425551187 करें मैं कोशिश करूंगा कि आपके सवालों का जवाब प्रदान करूं।