सेवा सहकारी समिति में किसानों को वितरण की जाने वाली सिंगल सुपर फास्फेट अमानक

by Umesh Paswan

चित्र प्रतीकात्मक

पाटन ब्लाक के किसानों को मिलने वाली सुपर फास्फेट खाद अमानक पाए जाने से किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है कि खाद की पूरी तरह से जांच कराने के बाद ही किसानों को वितरण करने सप्लाई की जानी चाहिए अब डबल लॉक सेंटर व कहीं-कहीं सेवा सहकारी समिति में भी खाद का भंडार किया जा चुका है इसके बाद खाद का जांच कराई गई तो अमानत निकली वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर प्रसाद ने दोनों खाद निर्माता कंपनियों बालाजी फास्फेट लिमिटेड और ओसवाल फॉसपेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पाटन प्रसाद ने डबल लॉक सेंटर में भंडारित सुपरफास्ट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था प्रसाद ने बताया कि जांच नमूने अमानक पाए गए जिसके बाद इसके वितरण पर रोक लगा दी गई है इसके बाद से उक्त दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है एक खाद निर्माता कंपनी ओसवाल फॉसपेट में अपना जवाब दे दिया है और अपील भी की है कृषि अधिकारी और प्रसाद ने किसानों से अपील की है कि धान के अलावा अन्य फसल के रूप में सब्जी व फल की भी खेती कर सकते हैं उन्होंने बताया कि इससे ज्यादा आर्थिक लाभ मिलेगा

Related Posts

Leave a Comment