चित्र प्रतीकात्मक
पाटन ब्लाक के किसानों को मिलने वाली सुपर फास्फेट खाद अमानक पाए जाने से किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है कि खाद की पूरी तरह से जांच कराने के बाद ही किसानों को वितरण करने सप्लाई की जानी चाहिए अब डबल लॉक सेंटर व कहीं-कहीं सेवा सहकारी समिति में भी खाद का भंडार किया जा चुका है इसके बाद खाद का जांच कराई गई तो अमानत निकली वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर प्रसाद ने दोनों खाद निर्माता कंपनियों बालाजी फास्फेट लिमिटेड और ओसवाल फॉसपेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पाटन प्रसाद ने डबल लॉक सेंटर में भंडारित सुपरफास्ट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था प्रसाद ने बताया कि जांच नमूने अमानक पाए गए जिसके बाद इसके वितरण पर रोक लगा दी गई है इसके बाद से उक्त दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है एक खाद निर्माता कंपनी ओसवाल फॉसपेट में अपना जवाब दे दिया है और अपील भी की है कृषि अधिकारी और प्रसाद ने किसानों से अपील की है कि धान के अलावा अन्य फसल के रूप में सब्जी व फल की भी खेती कर सकते हैं उन्होंने बताया कि इससे ज्यादा आर्थिक लाभ मिलेगा