जिला चिकित्सालय दुर्ग में श्रीमतीहेमलतासाहू अध्यक्ष महिला कांग्रेस दुर्ग(ग्रामीण) द्वारा माननीयराहुलगाँधीजी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला काँग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुष्मित देवजी के निर्देशानुसार एवं माननीय राज्य सभा सदस्य एवँ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवीनेतामजी के आदेशानुसार शा. जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य महिला कर्मियों को छाता एवं फल, बिस्किट देकर सम्मान किया गया। महिला वार्ड एवं शिशु वार्ड में भी फल तथा बिस्किट का वितरण किया गया। जिला चिकित्सालय के CMO डॉ. बालमुकुंद बालकिशोर जी, ए. एल. खान जी ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस सरितापरगनिहा, प्रदेश सचिव संध्यावर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ अर्चनाशर्मा, डॉ. शिल्पी समन्दर, डॉ. मल्होत्रा जी आदि महिला एवं काँग्रेसजन उपस्थित थे।