ऑनलाइन राजयोग शिविर का आज चौथा और अंतिम दिन

by Umesh Paswan

भिलाई,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ,भिलाई राजयोग भवन द्वारा
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आंतरिक जगत को सुन्दर बनाये विषय पर चौथे अंतिम दिन के प्रातः सत्र ऑनलाइन यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कहा कि जीवन को इंग्लिश में लाईफ कहते है अर्थात लुकिंग इन्वर्डस फॉरावर्डिंग एक्सटरनली। अपने अंदर देखते चेक करते जाओ बाहर परिस्थियों का सामना करते आगे बढ़ते जाओ।
मेरे अंदर ख़ुशी अशांति है वो ही मेरे कर्म द्वारा बाहर प्रत्यक्ष होगा।
ऑफिस से घर आये तो टेंशन, घर से ऑफिस गए तो टेंशन।
जैसे मोबाइल को दिनभर इस्तेमाल करने के लिये कुछ समय इलेक्ट्रिक से चार्ज करना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार हम भी तो दिन भर मन बुद्धि का इस्तेमाल करते है, तो उसे चार्ज करने के लिए शक्तियों के परम स्त्रोत परमात्म से मन बुद्धि को चार्ज करना आवश्यक है।
तब हमारे जीवन में योगः कर्मेशु कोशलम अर्थात कर्म करते भी सदा हल्का प्रसनचित शान और शक्तिशाली अनुभव होगा।

Related Posts

Leave a Comment