4 नवंबर दिन सोमवार 2019 को जिलाधीश कार्यालय के सामने एकत्रित होकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया था
गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत छत्तीसगढ़ एवं अनुवांशिक संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ संपूर्ण प्रांत में उजरती ग्राम शहर को और भागते युवक जहरीले होते अनाज व फल पौधे भूमि आदि का एक ही समाधान गाय गोबर आधारित खाद का खेतों में इस दिशा मे वर्तमान मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोबर की खरीदी करने की पहल को संगठन ने स्वागत योग कहा है किसी भी सफलता जनता की सक्रिय भागीदारी एवं निर्भर है इसके लिए वातावरण बनाने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ के समस्त कृषक को संस्कृत प्रेमियों एवं प्रांत के समस्त जिला केंद्रों में एक ही दिन सोमवार 4 नवंबर 2019 को इस विषय पर जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया था छत्तीसगढ़ शासन गांव में किसानों को जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित करें वह उनके द्वारा निर्मित खाद को उचित मूल्य देकर सरकारी समिति द्वारा खरीदें दूसरा जैविक खादों का उपयोग हो एवं इसका समुचित ढंग से प्रचार-प्रसार हो तीसरा रसायनिक खादों के लिए जो सब्सिडी दी जाती है उसे कम करके जैविक खाद को प्रोत्साहित किया जाए इस अभियान को छत्तीसगढ़ शासन ने गंभीरता से लेते हुए हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ प्रदेश में गोबर की खरीदी कर इस अभियान को पूर्ण करने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं उनके अनुसांगिक संगठन एवं इस अभियान का जिला संयोजक दिनेश पाटील आभार एवं स्वागत योग कहा है