रायपुर में स्वदेशी स्वावलंम्बन अभियान के अंतर्गत स्वदेशी भाव जागरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया।
भारतीय शूरवीर सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के रायपुर संयोजक श्री दिग्विजय भाकरे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकता श्री पारेश्वर बाघ जी, श्री जितेंद्र बाघ जी, श्री होरीलाल साहू जी, श्री लखन लाल साहू जी, श्री डोगेंद्र साहू जी, श्री तिलक नाथ जी, श्री योगेश साहू जी उपस्थित थे।
मातृशक्ति से श्रीमती वनीता बाघ जी, श्रीमती शोभा तिवारी जी, श्रीमती तारा साहू जी, श्रीमती कौशल्या तांडी जी, श्रीमती सुनैना सोनी जी।
साथ में भारत माता सांस्कृतिक एवं कला मंच के भावेश तांडी, प्रितम नायक, नेवदन्त सोना, विकाश हरपाल, नितीन बाघ, कृपासिंधु तांडी, नविन बाघ, पंकज सोना, आकाश विभार, गणेश तांडी, पुलकित बाघ सहित बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे।