भिलाई भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई जिला महामंत्री कन्हैया सोनी जी भोला साहु जी के नेतृत्व बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास स्थान के सामने आत्मदाह के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन सुपेला चौक भिलाई में किया गया इस बीच पुलिस प्रशासन के साथ झुमा झपटी हुई भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य श्री रितेश मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार को कोसा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करती हैं शराब बंदी की ऐसी अनेक वादे किया ये कांग्रेस की छलावा वाली सरकार है एक व्यक्ति धमतरी जिले से मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आता लेकिन उसे उनके संतरी लोग मिलने से रोक देते जो भुखा प्यासा रहता उसे मजबुरी वस आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ते हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री विनीत बाजपेई जी ने कहा ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डुब मरना चाहिए बेरोजगार युवा को आत्मदाह करने पर मजबुर होना पड़ता है केम्म मंडल अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी ने कि ये वो ही भुपेश बघेल है जो चुनाव से पूर्व हाथ में गंगा जल लेकर कसम खा कर कहा करते थे हमारी सरकार बनते ही शराब बंदी किया जायेगा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन आज शिक्षित बेरोजगार युवाओं को केवल छला गया पार्षद श्री जय प्रकाश यादव जी ने भी अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार जनता को केवल धोका दिया और कांग्रेस के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया तो शराब की कोचिया गिरी और कबाड़ का काम करने का तो अब गोबर बिनने का काम देने की बात हो रही है, जिला महामंत्री भोला साहू ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार की विफलताओं का युवा मोर्चा भिलाई विरोध करता है और आगे भी करेगा क्योंकि यह सरकार अपनी किसी भी वादे को पूरा करने में सक्षम नहीं है, आज के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पुतला दहन के कार्यक्रम को समापन घोषणा का करने आभार व्यक्त युवा मोर्चा महामंत्री भोला साहु कन्हैया सोनी जी ने किया आज पुतला दहन में कन्हैया सोनी भोला साहु जिला महामंत्री श्री विनीत बाजपेई जय प्रकाश यादव नितेश मिश्रा अनिल सोनी मनीष सोनी विजय जयसवाल नासिर भाई रंजीत सिंह रामान्द मोर्या अश्विनी संदीप शर्मा रवि कश्यप अशिष दुबे रितेश तिवारी सागर शर्मा सचीन ताम्रकार सत्यम यादव लोकेश पांडेय संजीत यादव प्रदीप शर्माआदीत्य अग्रवाल भवेश सोनी रिशब दुबे शुभम सिंह मोहित गहलोत गोपाल साहु सुरेश जंघेल रंजीत जंघेल आदि कार्यकर्ता रहे