भाजपा युवा मोर्चा ने बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा के आत्मदाह के विरोध में सुपेला चौक भिलाई में छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया

by Umesh Paswan

भिलाई भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई जिला महामंत्री कन्हैया सोनी जी भोला साहु जी के नेतृत्व बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास स्थान के सामने आत्मदाह के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन सुपेला चौक भिलाई में किया गया इस बीच पुलिस प्रशासन के साथ झुमा झपटी हुई भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य श्री रितेश मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार को कोसा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करती हैं शराब बंदी की ऐसी अनेक वादे किया ये कांग्रेस की छलावा वाली सरकार है एक व्यक्ति धमतरी जिले से मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आता लेकिन उसे उनके संतरी लोग मिलने से रोक देते जो भुखा प्यासा रहता उसे मजबुरी वस आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ते हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री विनीत बाजपेई जी ने कहा ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डुब मरना चाहिए बेरोजगार युवा को आत्मदाह करने पर मजबुर होना पड़ता है केम्म मंडल अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी ने कि ये वो ही भुपेश बघेल है जो चुनाव से पूर्व हाथ में गंगा जल लेकर कसम खा कर कहा करते थे हमारी सरकार बनते ही शराब बंदी किया जायेगा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन आज शिक्षित बेरोजगार युवाओं को केवल छला गया पार्षद श्री जय प्रकाश यादव जी ने भी अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार जनता को केवल धोका दिया और कांग्रेस के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया तो शराब की कोचिया गिरी और कबाड़ का काम करने का तो अब गोबर बिनने का काम देने की बात हो रही है, जिला महामंत्री भोला साहू ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार की विफलताओं का युवा मोर्चा भिलाई विरोध करता है और आगे भी करेगा क्योंकि यह सरकार अपनी किसी भी वादे को पूरा करने में सक्षम नहीं है, आज के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पुतला दहन के कार्यक्रम को समापन घोषणा का करने आभार व्यक्त युवा मोर्चा महामंत्री भोला साहु कन्हैया सोनी जी ने किया आज पुतला दहन में कन्हैया सोनी भोला साहु जिला महामंत्री श्री विनीत बाजपेई जय प्रकाश यादव नितेश मिश्रा अनिल सोनी मनीष सोनी विजय जयसवाल नासिर भाई रंजीत सिंह रामान्द मोर्या अश्विनी संदीप शर्मा रवि कश्यप अशिष दुबे रितेश तिवारी सागर शर्मा सचीन ताम्रकार सत्यम यादव लोकेश पांडेय संजीत यादव प्रदीप शर्माआदीत्य अग्रवाल भवेश सोनी रिशब दुबे शुभम सिंह मोहित गहलोत गोपाल साहु सुरेश जंघेल रंजीत जंघेल आदि कार्यकर्ता रहे

Related Posts

Leave a Comment