खोले पंख उत्कर्ष के ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप का पहला दिन

by Umesh Paswan

भिलाई,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा 5 दिवसीय “खोले पंख उत्कर्ष के” ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप का आयोजन प्रातः 9 एवं संध्या 6:30 बजे से 40 मीनट का सेशन यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर शुरू हो गया है।
पहले दिन का टॉपिक ” मेरी ख़ुशी का रिमोट ” था, जिसे भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने अपनी शुभभावनाओँ से प्रारम्भ किया।
आपने विगत 20 वर्षों से चल रहे समर कैंप और इस साल ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप के बारे में बताया कि इस कैंप द्वारा भिलाई शहर ,गाँव, छतीसगढ़,भारत सहित देश विदेश के हजारों बच्चे लाभ प्राप्त कर रहे है।
इस कैंप का उद्देश्य जीवन में आने वाली परिस्थितयों में मन को स्टेबल रख नामुमकिन को मुमकिन करना है।
ब्रह्माकुमारी शिवाक्षि दीदी ने थॉमस एडिसन और अरुणिमा के उदाहरण से समझाया कि प्रेरणा और प्रोत्साहन के चंद शब्द इंसान का जीवन बदल सकते है।
आपने बताया कि सारे दिन में पॉजिटिव ,निगेटिव और वेस्ट इन 3 प्रकार के थॉट्स चलते है हमारे, लेकिन मेडीटेशन से हमें पॉजिटिव थॉट्स ही उत्पन्न करने है। जिसे एकाग्रता द्वारा मेडीटेशन और एक्टिविटी के माध्यम से बताया गया।
बच्चों को स्प्रिच्वल वैक्यूबलरी एवं क्विज़ से 5 सवाल होमवर्क के रूप में दिये गये, जिसे बच्चे टेलीग्राम ग्रुप में सबमिट कर रहे है।
बच्चो को विशेष कहा गया कि भोजन करते समय टीवी न देखे।
बच्चो को विशेष सोने के पूर्व और सुबह उठने पर मेडीटेशन करने के लिये मेडीटेशन कॉमेंट्री द्वारा अभ्यास कराया गया।
ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप का मंच संचालन ब्रह्माकुमार पोषण और ब्रह्माकुमारी रिया दीदी ने किया।

Related Posts

Leave a Comment