दुर्ग जिले कि विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत मुरमुन्दा के पूर्व सरपंच बोधन महिलांग विगत 15 वर्ष से सरपंच के पद पर काबिज होने के कारण लगातार गांव में अतिक्रमण का माहौल था पूरा मुरमुन्दा चौक में अवैध ठेला खोमचा लगवाकर आवागमन को प्रभावित किया जारहा था एवं अवैध शराब बिक्री और चौक में अतिक्रमण को बढ़ावा व विकास कार्य को प्रभावित किया गया है जिसे मुरमुन्दा ग्राम पंचायत विकास में 20 साल पीछे चला गया। पूर्व सरपंच के करीबी इस अनैतिक कार्य को अंजाम दिए जा रहे हैं यहां तक सभी शासकीय भूमि छत्तीसगढ़ ग्राम निवेश एवं विकास कार्य हेतु प्रस्तावित स्थल को अपना बताया जा रहा है पटवारी हल्का नंबर 44 के पटवारी से सांठगांठ कर शासकीय आबादी भूमि का नजरी नक्शा देकर लगातार खरीद बिक्री कराया गया एवं शासकीय भूमि का ऋण पुस्तिका तक बनाया जा चुका है अपने कार्यकाल में अनगिनत फर्जी पट्टा स्वयं के नाम से एवं परिवार के नाम से बनाया गया है वही पात्र व्यक्तियों को छोड़कर अपात्र व्यक्तियों के नाम से नियम विपरीत पट्टा जारी किया गया है
गांव पंचायत में निस्तारित योग चार तालाब है किंतु अपने 15 से 20 वर्षों के कार्यकाल में पूर्व सरपंच द्वारा एक भी तालाब में ना पचरी कारण हुआ है और ना ही किनारे वृक्षारोपण किया गया है यहां तक कि एक तालाब जो खसरा नंबर 979 रकवा 11.25 हेक्टेयर है उसको अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है। मुरमुन्दा गोढ़ी मार्ग में खसरा नंबर 901/1में सन 2001 से 2002 में तालाब निर्माण हुआ जिसके निस्तारित के लिए तलाब में उतरने की भी व्यवस्था नहीं है।
ग्राम पंचायत मुरमुन्दा के वर्तमान सरपंच परमानंद साहू के विकास कार्य में बाधा बने पूर्व सरपंच बोधन महिलांग।
वर्तमान सरपंच परमानंद साहू ने उजरे मुरमुन्दा को बसाने का कार्य शुरू किए जिसमें मुरमुन्ददा से गोढ़ी मार्ग पर निस्तारित तलाव को सौंदर्यजीकारण, वही 25 लाख रुपए के लागत से मंगल भवन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरिया को व्यवस्थित एवं सौंदर्यीकरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को प्रस्ताव बनाकर विकास कार्य हेतु दिया गया है जिसे निस्तारित तलाव मंगल भवन एवं हाई स्कूल व्यवस्थित एवं सौंदर्य की मांग कि गई है जिसे आम जनता की सुविधा हो इस विकास पालन देख पूर्व सरपंच बोधन महिलांग बौखला गए हैं।

हमने 15 20 वर्षों से पिछड़े मुरमुंडा को संभालने का कार्य करने का पूर्ण किए हैं एवं ग्राम पंचायत मुरमुंडा को वर्तमान विकास कार्य से जोड़ने के लिए मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी के प्रयास से इस ग्राम पंचायत को सही तरीके से व्यवस्थित करेंगे एवं पूर्व में जो अनिमिक्ताय हुआ है उसको सुधारने का प्रयास करेंगे।
ग्राम पंचायत मुरमुन्दा वासी क्या कहते हैं मुरमुन्दा की विकास गति पर जानते हैं इनसे:-

पूर्व सरपंच बोधन महिलांग के कार्यकाल में मुरमुन्दा का विकास कार्य रुक गया था इन्होंने अवैध प्लाटिंग एवं असामाजिक तत्वों का संरक्षण देते थे ग्राम पंचायत मुरमुन्दा का विकास रोक दिया गया था चुनाव में लोभ लालच देकर बोधन महिला चुनाव जीत जाते थे वर्तमान सरपंच युवा एवं साफ सुथरा छवि के हैं भरोसा है विकास करेंगे।

मेरे को याद है हमारे पिताजी मुरमुन्दा के पूर्व सरपंच रह चुके हैं और मुझे मालूम है किस तरह से यहां ग्रामवासी के सेवा में तत्पर रहते थे एवं सभी से मिलजुल कर कार्य करने की सलाह लेकर ग्रामों के हित में कार्य करते थे मैं छोटा था मैं उनके साथ कई जगह पीछे पीछे चले जाता थे जिस कारण कुछ देखने और सुनने कि मौका मिलता था आज और उस समय की परिस्थिति में बहुत का अंतर है पूर्व सरपंच बोधन महिलांग ने इस ग्राम पंचायत को बर्बाद करके छोड़ दिए हैं मैं वर्तमान सरपंच परमानंद साहू जी से निवेदन करता हूं कि पूर्व सरपंच बोधन महिलांग की कार्यकाल की अनियमितता की जांच होनी चाहिए । एवं वर्तमान सरपंच से उम्मीद करता हूं कि अच्छे से इस मुरमुन्दा को विकास करने का कृपा करें।