भिलाई,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा 5 दिवसीय “खोले पंख उत्कर्ष के” ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर तीसरे दिन की शुरुआत ॐ ध्वनि उच्चारण से प्रारम्भ करते हुए ब्रह्माकुमारी शिवाक्षी दीदी ने बताया कि ॐ शब्द एक हायर एनर्जी है।जिसके उच्चारण से एकाग्रता बढ़ती है।
शिवाक्षी दीदी ने भगवान से ऑनलाइन दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा कि उस खुदा दोस्त को अपना सच्चा फ्रेंड बनाये अपने सच्चे दिल के भाव उसे सुनाये।अपने सारे दिन के कार्य बताये।
हम सारा दिन मोबाइल में ऑनलाइन रहते है।
सभी बच्चो को होमवर्क में लेटर टू गॉड,5 क्रोस तथा सेशन से 5 सवाल दिए गए है।
सभी बच्चे सुबह और रात्रि सोने के पूर्व मेडीटेशन कर रहे है,जिसे उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप में भेजा।
कहानी और कॉमेंट्री वीडियो द्वारा मेडीटेशन का अभ्यास कराया
।
होस्टिंग करते हुए ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारी सुप्रिया ने ब्लेसिंग बॉक्स के बारे में कहा कि ब्लेसिंग्स मार्केट में नहीं मिलती और न ही इन्हें ख़रीदा जा सकता है इसलिए ब्लेसिंग बॉक्स को किये गए अच्छे कर्मों से भरते रहे।