रायगढ़ कैशवैन लूटकांड मामले का पर्दाफाश हो गया है. रायगढ़ पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर ही लूट के रकम और हथियार समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आईजी दीपांशु काबरा के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनी थी जिसमें भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के डोंगाढ़केल परसदा के पास पुराना कबाड़ी के घर छुपे थे.
सुराग मिलते ही आरोपियों को दबोच लिया गया.
बता दें कि कल दोपहर लगभग 13.55 बजे थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत किरोड़ीमलनगर आजाद चौक स्थित SBI के एटीएम में पैसा डालने आए कैश वैन को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों द्वारा निशाना बनाया था. आरोपियों द्वारा कैशवेन के ड्राइवर और गार्ड (गनमैन) को गोली मारकर मौके से करीब 14. लाख 50 रुपए लूटकर चिराईपाली के रास्ते भूपदेवपुर की ओर भाग गए थे. घटना में ड्रायवर की मृत्यु हो गई है तथा घायल गार्ड (गनमैन) को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि कल दोपहर लगभग 13.55 बजे थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत किरोड़ीमलनगर आजाद चौक स्थित SBI के एटीएम में पैसा डालने आए कैश वैन को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों द्वारा निशाना बनाया था. आरोपियों द्वारा कैशवेन के ड्राइवर और गार्ड (गनमैन) को गोली मारकर मौके से करीब 14. लाख 50 रुपए लूटकर चिराईपाली के रास्ते भूपदेवपुर की ओर भाग गए थे. घटना में ड्रायवर की मृत्यु हो गई है तथा घायल गार्ड (गनमैन) को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंचे थे. पुलिस कन्ट्रोल रूम के पाइंट से पूरे जिले की सीमाएं सील कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया.