भिलाई,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा 5 दिवसीय “खोले पंख उत्कर्ष के” ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर चौथे दिन की शुरुआत कमल के फूलो से बने सेट पर होस्टिंग करते ब्रह्माकुमारी सुप्रिया ने कहा कि कमल का फूल सुन्दर होता है लेकिन कीचड़ से न्यारा होता है हमें भी दुनियां में बुराइयों रूपी कीचड़ से न्यारा रह सर्व का प्यारा बनाना है।
तन्नू मन्नू दो दोस्तों की कहानी से समझाया गया कि , पहला कभी भी अपने को दूसरों से कम्पेयर न करे।
दूसरा अपनी विशेषताओं और कमजोरियों को जानना।
तीसरा उड़ना अर्थात आसमान में उड़ना नहीं बल्कि अपने हौसलो से अपनी सफलता की ऊँची उड़ान भरना है।
कैंप में बताया गया कि माता पिता और टीचर्स जो भी कार्य दे उसे समय पर जिम्मेवारी से पूरा करे।
कार्यक्रम के दूसरे सेशन मे मोटिवेशनल स्पीकर ई वी स्वामीनाथन ने कहा कि जैसे कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होता है, ऐसे ही हमारा शरीर हार्डवेयर और मन सॉफ्टवेयर है।
राजयोग मेडीटेशन में मन रूपी सॉफ्टवेर के विचारों को सकारात्मक दिशा में प्रवाहित किया जाता है।
स्वस्थ शरीर के लिये योग और स्वस्थ मन के लिए राजयोग ।
कैंप में रियो ओलंपिक खिलाडी पी वी सिंधु का अनुभव युक्त वीडियो दिखाया गया।
अंत में वैक्यूबलरी में ग्रेटिट्यूट अर्थात आभार थैंकफुलनेस प्रकट करना, जिसे बच्चों ने कॅरोना वॉरियर्स को समर्पित किया।