निगेटिव बाते हमारे ब्रेन की एनर्जी को लो करती है इसलिए पॉजिटिव रहे:- ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी

by Umesh Paswan

भिलाई प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा 5 दिवसीय “खोले पंख उत्कर्ष के” ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज़ भिलाई पर पांचवे और अंतिम दिन सेशन की
शुरुआत ब्रह्माकुमार प्रशांत भाई ने बॉडी की क्लेपिंग थेरपी द्वारा हम होंगे कामयाब और सारे जंहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा देश भक्ति गीतों पर एक्सरसाइज कराया।
उत्कर्ष समर कैंप और ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप के निरतंर 20 वर्षो के सफलतापूर्वक आयोजन पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कहा कि यँहा से जो भी कुछ आप इन 5 दिनों में सीखे है वो आपके जीवन भर काम आयेगा।
आपने कहा कि स्वयं का परिवर्तन करना मुश्किल नहीं ,बदलने की ताकत चाहिए,जो राजयोग मेडीटेशन से प्राप्त होती है।
आपने उदाहरण के माध्यम से समझाया कि लो वोल्टेज में पंखा स्लो घूमता है, निगेटिव बाते हमारे ब्रेन की एनर्जी को लो करती है ,जिससे हम परिवर्तन नहीं कर पाते इसलिए प्रतिदिन पॉजिटिव बातें पढ़े और सुने।
निगेटिव बातो से चिंता,भय, नर्वस होकर पढ़ा हुआ भी भूल जाते है। इसलिए जीवन में सदा पॉजिटिव रह अपनी एनर्जी को बढ़ाये।
कोई भी कार्य मेरे लिए मुश्किल नहीं है।
5 दिनों से ऑनलाइन कैंप अटेंड कर रहे बच्चे और उनके पेरेंट्स ने अपने में आये परिवर्तन के अनुभवों को साझा किया।
2005 में समर कैंप अटेंड कर चुके सिद्धार्थ ने वर्तमान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि इस कैंप में मैने जो सीखा वो आज भी मेरे जीवन में काम आ रही है। ज्ञात हो की इस ऑनलाइन ई चिल्ड्रन कैंप का देश विदेश के बच्चों ने बड़ी संख्या में लाभ लिया।
ब्रह्माकुमारीज़ ने इस ऑनलाइन ई कैंप को दिन रात मेहनत करने वाले टेक्निकल और सपोर्टिंग टीम का आभार व्यक्त किया है।
कैंप में प्रतिदिन बच्चो को राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया गया जिसे बच्चे प्रतिदिन सोने के पूर्व व् प्रातः उठने पर स्वतः ही कर रहे है।

Related Posts

Leave a Comment