ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा ने पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि का विरोध प्रदर्शन

by Umesh Paswan

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर किया विरोध

भिलाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मुरमुन्दा चौक में पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। मुरमुन्दा चौक से कुम्हारी रोड के आसपाससे से मोटरसाइकिल को धक्का मार कर कांग्रेसियों ने विरोध प्रकट किया। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार आम जनता के ऊपर बोझ डाल रही है उनको जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है आज देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रही है और उस समय लगातार पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि करना जनता की जेब में डाका डालना है इसका सीधा असर किसानी के समय में किसान भाइयों को आम नागरिकों को पड़ रहा है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। यूपीए सरकार के समय महंगाई डायन का नारा लगाने वाले आज जब पेट्रोल डीजल का भाव आसमान छू रही है सरकार को 1 लीटर पेट्रोल बनाने में सभी टैक्स सहित प्रति लीटर 36.93पैसा पड़ता है 1 बैरल क्रूड ऑयल 159 लीटर होता ये भाजपा वाले है तो इस समय बिल में घुसे हुए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा वर्मा अहिवारा नगर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने भी विरोध प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर धमधा जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रि, जिला पंचायत सदस्य व सभापति आकाश कुर्रे, सरपंच परमानंद साहू, प्रदेश कोंग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ से राजेंद्र सिंह , जगदीश मार्कंडेय , पार्षद रामकृष्ण ( किट्टआ ) पूर्व पार्षद हनी दास, बिंदु बहादुर ,थबिट राज( सेंटी) नरेंद्र सिंह चौहान, रामपाल नाविक , दुर्गा गजभिये, ऋषी यादव विक्की पासवान

Related Posts

Leave a Comment