छत्तीसगढ़ शासन ने राजनांदगांव जिले के विकासखंड डोंगरगढ़ को पेटे श्री नदी पर जीटीआई एनीकट योजना के लिए दो करोड़ 85 लाख 62 हजार रुपे सुकृति किए हैं इस योजना से किसानों द्वारा स्वयं के साधनों से 70 हेक्टेयर सेक्टर में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन की तांदुला परियोजना के अंतर्गत मगर घटा, कापसी ,साकरा ,माइनर के जीणोद्धार और लाइनिंग कार्य के लिए 11 करोड़ 84 लाख ₹18हजार कि स्वीकृति की गई है इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर योजना की रूपांगकिता सिंचाई क्षमता 2620 हेक्टेयर में 600 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्व क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इन दोनों सिंचाई योजनाओं के कार्यो को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रशासकिय स्वीकृति जारी कर दी गईं है