भिलाई3 वार्ड क्रमांक 19,पंचशील नगर पश्चिम,चरोदा में वृक्षारोपण रोपण का कार्यक्रम रखा गया था।कार्यक्रम में महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले ,सभापति श्री विजय जैन ,वार्ड पार्षद श्रीमती अपर्णा दासगुप्ता ,एम आई सी सदस्य श्रीमती आशा यादव,श्रीमती तुलसी मरकाम,एल्डरमैन श्रीमती रानी वर्मा ,आयुक्त श्री किर्तिमान सिंह राठौड़,नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर मँडई, सहायक अभियंता श्री विमल शर्मा,उप अभियंता श्री प्रशांत शुकला, वार्ड के वरिष्ठ नागरिकगण श्री तिवारीजी,चौबेजी ,श्रीमती पदमा दलाई, बी प्रमिला, शिखा चक्रवर्ती,काजल ताम्रकार,सुमिरन महतो,प्रदीप सरकार,डे साहब वर्मा ने वृक्षारोपण किये ।
वृक्षारोपण के सफल आयोजन में श्री सुरेश वर्मा ऐवम मनोज हरकंडे का विशेष योगदान रहा ।

सभी उपस्थित सम्मानित नागरिको को वार्ड पार्षद श्री अपर्णा दासगुप्ता ने आभार प्रकट किए।