मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने वन होम वन ट्री अभियान शुभारंभ मुरमुन्दा स्थिति गौठान से किए

by Umesh Paswan

अहिवारा -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप दुर्ग जिले में आज ‘वन होम-वन ट्री‘ अभियान का शुभारंभ हुआ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा स्थित गौठान में पौधरोपण कर इस अभियान में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण से जहां प्रदेश में हरियाली आएगी। पर्यावरण स्वच्छ और संरक्षित होगा। मंत्री गुरू रूद्र ने इस अवसर पर लोगों से एक-एक पौधा अपने घर में लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। इनके रोपण से हम सभी आने वाली पीढ़ी को एक सौगात देंगे एवं शुद्ध हवा मिलेगा। इस अवसर पर मुरमुंदा ग्राम पंचायत सरपंच परमानंद साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरा वर्मा, जिला महामंत्री कैलाश नाहटा पार्षद रामकृष्ण ( किटा) एवं विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment