भिलाई नगर – सिरसा गेट स्थिति दक्षिण मुखी हुनमान मंदिर को बचाने आज से अनिष्चित कालीन उपवास आरंभ जंहा आज प्रथम दिन अवधूत जोशी जी व अजय कुमार मिश्रा जो हिन्दू रक्षा मंच के संयोजक विक्की शर्मा ने पुष्प हार पहना कर मंच पे बैठाया वन्ही आज प्रथम दिन के इस उपवास को समर्थन करने बजरंग सेना के सुब्रोतो हलधर अपने टीम के साथ समर्थन देने रायपुर से आये । उनके अतितिक्त आज के उपवास को समर्थन हिन्दू जागरण मंच व स्थनीय युवाओं ने भी समर्थन किया । आज मुख्यता आंदोलन को समर्थन करने वालों में सर्वश्री भास्कर तिवारी , इंद्रजीत सिंह , ठाकुर निहाल , राजेश विज , राम कृष्णा सिंह , आयुष चौधरी , अशोक सिंह , सिद्धार्थ प्रादुरी , प्रतीक दीक्षित , अरुण शर्मा, अभिषेक शर्मा ,मनीष यादव , हेमंत दास , सत्यम तिवारी ,गीतेश कुमार ,आकाश पूरे गोस्वामी ,हितेश , गज्जू , सहित अन्य धर्म प्रेमियों ने समर्थन दिया सनद हो कि नित्य चलने वाला उपवास का यह अनोखा आंदोलन देर शाम संध्या आरती के पश्चात ख़त्म होगा । उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी ।