भिलाई सिरसा गेट स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर को बचाने अनिश्चितकालीन एक दिवसीय उपवास का दूसरा दिन जहां इस उपवास पर मिठाई लाल यादव जी सिद्धार्थ को पुष्प हार पहना कर उपवास पर बैठाया गया । दिन 12:00 बजे से इस अवसर हिंदू रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक विक्की शर्मा जी व पर रायपुर शहर विधायक के प्रतिनिधि वीरेंद्र शुक्ला जी ने पहुंच कर उपवास कर रहे सिद्धार्थ जी को माला पहनाकर मंच पर बिठाया आंदोलन को अपना समर्थन भी दिया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ संघ प्रचारक हिंदूवादी डॉ दिप चटर्जी जी ने भी अपना समर्थन देने मंच पर उपस्थति थे आज पूर्व घोषणा के तहत 3 दिवसीय अंखड रामायण पाठ का आरंभ आज से प्रारंभ किया गया । वंही अधिवक्ता निर्मल सिंह जी द्वारा आज रुद्राभिषेक के आयोजन में पूर्ण सहयोग कर बाबा भोले नाथ का दूध से अभिषेक किया । इस अनोखे आंदोलन के माध्यम से मंदिर बचाने हिंदू जागरण मंच ,बजरंग दल , शिव सेना , विहिप के लोंगो ने पंडाल पहुंच का अपना समर्थन दिया । इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी जी सांसद प्रतिनिधि मनोज पाठक जी अवधूत जोशी जी इंद्रजीत सिंह ,भास्कर तिवारी ,ठाकुर निहाल, जितेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश विज ,संजू चौबे ,खब्बू पंडा, किशोर तिवारी, संगीता सोनवानी मातृशक्ति से रेखा तिवारी, रूपा वैद्य ,शकुंतला सोनमती, कौशल अक्षय पुरी गोस्वामी, आयुष पुरी गोस्वामी, शिवम, मनीष यादव, हर्ष बहादुर, प्रतिक दीक्षित ,उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी ।
भिलाई सिरसा गेट स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर को बचाने अनिश्चितकालीन एक दिवसीय उपवास का दूसरा दिन
previous post