बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय उड़न दस्तों का होगा विरोध ।
छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक आज दिनांक 6 जुलाई दिन सोमवार को यूनियन भवन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ बैठक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुखचैन सिंह सुखा जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी परिवहन चेकपोस्ट को फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया है तथा सभी जिलों में उड़नदस्ता को भी गाड़ियों के चेक करने के लिए आदेशित किया गया है इस पर सभी लोगों की राय ली गई कार्यक्रम की संचालन यूनियन के संरक्षक प्रभुनाथ बैठा द्वारा किया गया इस बैठक में विशेष रुप से यूनियन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा उपस्थित थे उपरोक्त विषयों पर सबसे ज्यादा विरोध उड़नदस्ता को लेकर था तथा बॉर्डर पर अवैध वसूली ना हो इस पर चर्चा की गई प्रभुनाथ मिश्रा ने सुझाव दिए कि सरकार से हम मांग करें की जैसे ऑटो रिक्शा बस का भाड़ा रेलवे का भाड़ा सरकार तय करती है वैसे ही माल परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों का भी सरकार रेट तय करें , हरेंद्र यादव ,जसवंत सिंह सैनी ,सुरजीत सिंह सैनी, ने अपने सुझाव में कहा पूरे गाड़ी मालिक डीजल की मार से परेशान है कोरोना महामारी में आधी गाड़ियां खड़ी है माल नहीं मिल रहा है गाड़ी के भाड़े कम हो गए हैं इस स्थिति में चेक पोस्ट चालू करना ठीक नहीं है, टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीता सिंह, विनोद सिंह ,दलजीत सिंह , लाडी भैया ,रोमी, जगत राम बावनकुरे ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी गाड़ियों में एसोसिएशन के माध्यम से माल भरे तभी हम सभी रेट डिसाइड कर सकते हैं एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ बैठा ने कहां किलोमीटर के हिसाब से रेट तय होना चाहिए रेट में टोल नाके को अलग रखा जाना चाहिए । दुर्ग जिला एसिया का सबसे बड़ा व्यापारिक स्थल है हम उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं फायदा तभी मिलेगा जब हम संगठित होकर काम करेंगे हमारे पास भिलाई स्टील प्लांट जो कि एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है आज अन्य प्रदेशों के लोग टेंडर भरते हैं बाहर से गाड़ी लेकर आते हैं और माल उठाकर चल देते हैं हमारे भिलाई की गाड़ियां धरी की धरी रह जाती है हमें इस विषय पर सोचना होगा एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुखचैन सिंह सुखा जी ने सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि हम संगठित हो जाएंगे तो सारी परेशानी को एक-एक करके हम सभी दूर कर सकते हैं सबसे पहले हम सभी अपनी परेशानियों से परिवहन मंत्री जी को अवगत कराएं कि इस मंदी की मार में अपने व्यापार को कैसे करें सरकार हमारी परेशानी नहीं समझेगी तो छोटे ट्रांसपोर्टर भुखमरी का शिकार बन जाएंगे उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का मेंबरशिप जो भाई नहीं लिए हैं वे15 जुलाई से यूनियन कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं इस बैठक में विशेष रुप से मलकीत सिंह, इंदरजीत सिंह सैनी, सुखदेव सिंह सुखा, हरपाल सिंह ,प्रदीप रावत ,योगेश रावत ,दलजीत सिंह ,दिलराज, रामू पंडित, सुखवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह धींगरा, रविंद्र भारती ,प्रेम शर्मा ,अनूप सिंह ,अरुण कुमार बैठा के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे