भिलाई नगर उपवास का पांचवें चरण में हिन्दू जागरण मंच ने दाईत्व निर्वाण किया सिरसा गेट स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर को बचाने अनिश्चितकालीन।

by Umesh Paswan


भिलाई नगर उपवास का पांचवें चरण में हिन्दू जागरण मंच ने दाईत्व निर्वाण किया ।
सिरसा गेट स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर को बचाने अनिश्चितकालीन
एक दिवसीय उपवास का पांचवे दिन जहां उपवास पर विक्की शर्मा हिन्दू जागरण मंच दुर्ग जिला महामंत्री व भास्कर तिवारी , ठाकुर निहाल को पुष्प हार पहना कर उपवास पर आदरणीय पंडित केशन प्रसाद मिश्रा जी ने बैठाया 12:00 बजे से उपवास आरंभ हुआ । आज प्रमुख रूप से भाजपा किसान संघ के प्रेम लाल साहू व पार्षद पति सुब्रतो दास ने भी उपवास में शामिल हुये । इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को शान्ति प्रिय ढ़ंग से चलाते हुए जन समर्थन लिया जा रहा है। इस अवसर पर सर्वश्री हिन्दू जागरण मंच के विक्की शर्मा ,इंद्रजीत सिंह ,भास्कर तिवारी ,ठाकुर निहाल, सन्तोष कुमार, मयंक साहू , राम कृष्ण सिंह,प्रतीक दीक्षित, योगेश तिवारी , सत्यम तिवारी, आर्यन सिंह ,अंकित यादव ,पंकज वर्मा ,जितेंद कुमार सिंह ,मुन्ना पांडये ,पवन यादव ,सौरभ शर्मा आदि लोग ने उपस्थति दे उपवास को अपना समर्थन दिया ।उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी ।

Related Posts

Leave a Comment