दुर्ग जिले के नए एसपी प्रशांत ठाकुर भ्रमण में निकले तो शुक्रवार की रात को अचानक कुमारी थाना पहुंचे एसपी को थाने में देखकर समूचा स्टाफ चौक गएके हालांकि आधी रात को भी कुम्हारी थाने की सारी गतिविधियां ठीक थी थाना प्रभारी भी थाने में उपस्थित मिले लिहाजा एसपी ने संतुष्ट जाहिर करते हुए और ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया जानकारी के मुताबिक एसपी प्रशांत ठाकुर और एसपी रोहित जा शुक्रवार की रात को शहर भ्रमण के लिए निकले थे टाउनशिप होते हुए दोनों अधिकारी आधी रात को कुम्हारी थाने पहुंचे वह जैसे ही थाने पहुंचे समूचा स्टाफ चौक गया रात में थाना प्रभारी आशीष यादव थाने में उपस्थित मिले दोनों अधिकारियों ने रोस्टर के हिसाब से पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी सभी चीजें संतोषजनक मिलने पर दोनों अधिकारी कुछ समय बाद वहां से रवाना हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए रोजाना रात को निकल रहे हैं शुक्रवार की रात को तुम्हारी थाना भी गया था वहां पर सभी चीज चुस्त दुरुस्त मिली है