अचानक आधी रात कुम्हारी थाने पहुंचे एसपी प्रशांत ठाकुर थाना प्रभारी आशीष यादव की कार्य व्यवस्था से संतुष्ट

by Umesh Paswan

दुर्ग जिले के नए एसपी प्रशांत ठाकुर भ्रमण में निकले तो शुक्रवार की रात को अचानक कुमारी थाना पहुंचे एसपी को थाने में देखकर समूचा स्टाफ चौक गएके हालांकि आधी रात को भी कुम्हारी थाने की सारी गतिविधियां ठीक थी थाना प्रभारी भी थाने में उपस्थित मिले लिहाजा एसपी ने संतुष्ट जाहिर करते हुए और ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया जानकारी के मुताबिक एसपी प्रशांत ठाकुर और एसपी रोहित जा शुक्रवार की रात को शहर भ्रमण के लिए निकले थे टाउनशिप होते हुए दोनों अधिकारी आधी रात को कुम्हारी थाने पहुंचे वह जैसे ही थाने पहुंचे समूचा स्टाफ चौक गया रात में थाना प्रभारी आशीष यादव थाने में उपस्थित मिले दोनों अधिकारियों ने रोस्टर के हिसाब से पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी सभी चीजें संतोषजनक मिलने पर दोनों अधिकारी कुछ समय बाद वहां से रवाना हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए रोजाना रात को निकल रहे हैं शुक्रवार की रात को तुम्हारी थाना भी गया था वहां पर सभी चीज चुस्त दुरुस्त मिली है

Related Posts

Leave a Comment