आरोपी दशरथ जांगड़े पिता शिव प्रसाद जांगड़े उम्र 32 वर्ष निवासी मौलश्री 42 खारून ग्रीन कॉलोनी कुम्हारी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़।
दुर्ग जिले के थाना कुम्हारी में प्राथी शिवम मिश्रा पिता अश्वनी कुमार मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी लक्ष्मी मार्केट के सामने सुपेला भिलाई जिला दुर्ग द्वारा एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया कि वह बस ट्रैवल्स का काम करता है दिनांक 4 साथ 2020 को शुक्ला ट्रैवल्स बस क्रमांक सीजी जीरो 08 ए एल 1946 को भाटापारा से खाली बस वापस सुपेला भिलाई आ रहे थे बस को ड्राइवर परविंदर सिंह चला रहा था साथ में मुस्कान शुक्ला भी था रायपुर में परिचित का ड्राइवर जयराम गोड निवासी चरोदा भिलाई मिला जिसे बिठाकर आ रहे थे। रायपुर से भिलाई जाने वाले मार्ग में स्टेशन चौक कुम्हारी में लगभग 5:20 बजे आसपास पहुंचे थे तभी पीछे से पल्सर व एक्टिवा दो पहिया वाहन से करीब 4 लोग थे जो साईड नहीं दिए हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगे। तब बस को रोककर गाली गलौज देने से मना करने पर पर मुस्कान शुक्ला ने विवाद करने लगे तब आसपास के लोगों द्वारा मना किए गए तो बाइक सवार लोग आगे निकल गए। तब बस ये लोग बस में बैठ कर चरोदा की ओर जा रहे थे कि करीबन 6:00 बजे शाम को खारुन ग्रीन अपॉइंटमेंट के पास कुम्हारी के सामने रोड पर पहुंचे थे कि बाइक सवार लोग बस को रोककर एक राय होकर जान से मारने के उद्देश्य से ही ईटा पत्थर से मारपीट किए जिसे बस में बैठे जय राम गोड पिता काली राम उम्र 35 वर्ष निवासी चरौदा के बाएं छाती तरफ तथा प्रार्थी शिवम मिश्रा व मुस्कान शुक्ला को भी चोटें आई हैं ।जयराम गोड को अत्यधिक चोट लगने से इलाज हेतु ज्योति अस्पताल चरौदा में ले जाया गया जहां उचित इलाज हेतु एम्स अस्पताल रायपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान जयराम गोड कि मृत्यु हो गई लिखित शिकायत जांच पर पल्सर एवं एक्टिवा वाहन चालक व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103/ 2020 धारा 302, 294 ,506 बी ,323, 341, 34 भारतीय दंड संहिता कायम कर विवेचना मे लिया विवेचना के दौरान प्रकरण के तीन आरोपियों( 1) दिलेश्वर खुटेल उर्फ सोनू पिता रूपधर खुटेल उम्र 19 वर्ष (2)संजय टंडन पिता राजेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुगदा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग एवं ( पियूष दुर्गे पिता शंकर दुर्गे उम्र 33 वर्ष निवासी चरोदा रेलवे कॉलोनी बीएमवाई जोन 2 चरोदा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था एवं आरोपी दशरथ जो घटना दिनांक से फरार था । जिस की पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था जो आज दिनांक 12 07/2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर भा.पु.से.,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( शहर)श्री रोहित झा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन निर्देशन पर थाना प्रभारी कुम्हारी आशीष यादव एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के माध्यम से प्रकरण के फरार आरोपी दशरथ जांगड़े पिता शिव प्रसाद जांगडे उम्र 32 वर्ष निवासी मौलश्री 42 खारुन ग्रीन कॉलोनी कुम्हारी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ जो घटना में प्रयुक्त अपने काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल नंबर सीजी 07 BR 3051 मे खारून ग्रीन के पास घूम रहा है तथा पता चलने पर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा । जिसके बारीकी से पूछताछ की किया गया गहन पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना में टी .आई .आशीष यादव थाना कुम्हारी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।