भिलाई शुद्ध पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण के लिए प्रति व्यक्ति पांच पौधे हाई ब्रीड ग्राफ्टिंग वाले पौधे जो तीन साल में फल ने लगते है और उनकी उचाई मात्र 5 सेअधिकतम 10 फिट की फिट होती है फ़्री में प्राप्त करे।
फलदार पेड़ आम जाम,निबू और कटहल
औषधि दार पौधे बेल,निबू,आंवला, और हर सिंगार,
फूलदार पेड़ चांदनी, मदार,और कनेर
क्षाया दार पेड़ नीम,पीपल और बरगद।
आप को सिर्फ पेड़ो कि देख रेख और पर्याप्त मात्रा में 10 फिट की दूरी पर पेड़ो की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करनी है।
पेड़ आप को उच्च वेरायटी के या हाई ब्रीड ग्राफ्टिंग वाले पेड़ निशुल्क फ़्री में तुरंत मिल जावे गा।
आओ पर्यावरण को शुद्ध बनाए फलदार,फूलदार और औषधि दार, क्षाया दार पेड़ो का मिलकर सघन वृक्षा रोपण करे औे वातावरण में खुशहाली और हरियाली लाए।