दुर्ग भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नितेश साहू (अधिवक्ता) ने कांग्रेस के 15 संसदीय सचिवो के शपथ लेने पर कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेस पार्टी के लोग संसदीय सचिवों के पद को असंवैधानिक बताया करते थे और जब आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व में जिस पद को असंवैधानिक बताया करते थे आज उस पद में अपने विधायकों को बैठा दिए हैं इससे कांग्रेश की कथनी और करनी का फर्क पता चलता है कांग्रेस सरकार आज तक जिन दस लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहती थी उसका अता पता भी नहीं है और अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की जो बातें कही थी उससे भी मुकर गई है बंद की बात तो दूर आप सरकार शराब दुकान बढ़ाने में लगी हुई है और शराब कोचिये का बोलबाला बढ़ता जा रहा है।
आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है चारों ओर अव्यवस्था है राज्य सरकार के मंत्री लगातार गैरजिम्मेदाराना बयान देते रहते है प्रदेश में कोरोना को लेकर लापरवाही बरती जा रही राज्य में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे क्वारंटाइन सेंटर में लोग असुविधाओं में रहने को मजबूर है राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है जनता परेशान है लेकिन सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा मंत्री विधायक झूठ व दिखावेे की राजनीति में मस्त है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर झुठे एफआईआर व प्रकरण दर्ज कर विपक्ष को दबाने का जो कार्य कर रही वो अलोकतांत्रिक है यह सरकार की तानाशाही है लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज हो रहे कार्यकर्ता व उनके परिवार को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा मारपीट कर दबाने की कोशिश की जा रही लेकिन शायद राज्य सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत भूल गयी है एक बार कांग्रेस ने इसी तरह विपक्ष की आवाज को रोकने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया था और उसका परिणाम 15 सालों तक सत्ता से हट गए आज फिर उसी अराजकता व अलोकतांत्रिक तरीके को अपनाया जा रहा है इस बार कांग्रेस सत्ता से गयी तो 25 सालों तक नही आ पाएगी इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश बंद करे सरकार अन्यथा इसका परिणाम भुगतने तैयार रहें आने वाले समय मे प्रदेश की जनता खुद इन्हें आईना दिखाएगी।