वार्ड नंबर 10 के डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बोर खनन आभार व्यक्त किए कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रुद्र कुमार जी को- उमेश मिश्रा

by Umesh Paswan

नंदिनी नगर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल डा. बीपी साहू एवं स्टाफ के द्वारा बोरिंग की मांग रखी गई थी नंदनी माइंस के इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा के द्वारा इस मांग को कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को निवेदन किए मंत्री महोदय इस निवेदन को स्वीकार करते हुए तत्परता के साथ बोरिंग कराने की अनुमति दे दी और आज बोरिंग हो रही है स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ नंदनी माइंस इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा एवं उनके साथीयों ने मिलकर कैबिनेट मंत्री माननीय गुरु रूद्र कुमार जी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए हैं इस अवसर मैं स्कूल के प्रिंसिपल बीपी साहू, इंटक अध्यक्ष उमेश, मिश्रा, रामपाल नाविक , सोहन चंद्राकर ,वाईपी ठाकुर, भोजेंद्र वर्मा, शेख बसर, हनी दास, सेंटी दास, किशोर जैन, राहुल कटारे, दीना दानी, आदि साथी गण उपस्थित थे और यह सभी क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार जी को हर्ष व्याप्त कर आभार व्यक्त किए हैं

Related Posts

Leave a Comment