भारी वाहन डम्फर से एक साइकिल चालक को राजधानी बार जामुल मे दुर्घटना से मृत्यु हो गया ।

by Umesh Paswan

भिलाई। जामुल थाना के अंर्तगत भारी वाहन चालक ने सायकल सवार को ठोकर मार दी। घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई। खबर लगने के बाद मौके पर पहुची पुलिस मृतक का शिनाख्त करने में जुटी हुई है। घटना राजधानी बार जामुल के पास की घटना है। पुलिस घटना स्थल पहुचकर शव को बरामद कर घटनास्थल से मिले मोबाइल से शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। जिस तरह से दुर्घटना हुआ है इससे आदेशा लगाया जा रहा की वाहन चालक की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना हुई है फिलहाल जामुल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Posts

Leave a Comment