कोविड अस्पताल कब होगा तैयार…? गरियाबंद जिले के कोरोना मरीज धमतरी मे भर्ती… कोविड अस्पताल के लिये ऐसा कौन सा मुहूर्त का इंतजार है:—प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद

by Umesh Paswan

गरियाबंद जिला मुख्यालय मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोविड19 अस्पताल बनाने के नाम पर लाखों रुपये खर्चा कर बनाया गया है जो सफेद हाथी साबित हो रहा है।

गरियाबंद जिले के मरीजों को रायपुर एम्स में इलाज के लिए जगह नही मिलने के कारण धमतरी कोविड अस्पताल में भर्ती करना पडा है ।

प्रदेश के गृहमंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एंव क्षेत्रीय सत्ता दल के विधायक के द्वारा जिला प्रशासन को गरियाबंद कोविड अस्पताल को शीघ्रातिशीघ्र प्रांरभ करने के लिए कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं किया गया है।

जब करोड़ों रुपये खर्च कर अस्पताल तैयार है गरियाबंद में तो आखिर प्रांरभ क्यों नही हो रहा है ।क्या राजनेताओं को फिता काटने के लिए मुहूर्त का इंतजार है ?

जिसके चलते गरियाबंद जिले के कोरोना मरीजों को धमतरी ले जाया जा रहा है ।

अस्पताल का लोकार्पण के लिये आखिर किस मंत्री का इंतजार करना पंड रहा है जिला प्रशासन को जिले के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नही है ।

आखिर क्या कारण है ?

कोरोना काल में सबसे उपर उठ कर कोरोना से लडने का समय है न कि राजनीति का लेकिन ऐसा लगता हैं । अस्पताल का लोकार्पण कार्यक्रम को कोरोना लग गया है ।

गरियाबंद जिले के कोरोना मरीजों को धमतरी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है जबकि गरियाबंद में किया जाना चाहिए। जिला प्रशासन की नाकामी का कारण नजर आता है।

Related Posts

Leave a Comment