छत्तीसगढ़ सरकार हमारे मुखिया श्री भूपेश बघेल जी के महत्वकांक्षी योजना गौवधन न्या योजना का शुभारंभ हमारे छत्तीसगढ़ के गौठा से शुरुआत किया गया इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मूरमून्दा के गौठान और ग्राम पंचायत डुमर के गौठान से कीया गया इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत डुमर में जिला पंचायत सभापति श्री आकाश कुर्रे जी जिला कांग्रेस के सदस्य उमेश साहू जी वह ग्राम पंचायत मुरमुंदा में ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा जी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेश टिकरिहा जी आईटी सेल अध्यक्ष सुमन साहू जी जनपद अध्यक्ष धंम्धा सरस्वती महेश रात्रे जी राजकुमार पाल जी जगदीश मारकंडे जी व सरपंच ग्राम पंचायत मुरमुंडा परमानंद साहू जी की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण की गई