छत्तीसगढ़ सरकार हमारे मुख्या माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गौठान का शुरुआत तथा गोबर कि खरीदी किया गया ।

by Umesh Paswan

अहिवारा विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम पंंचायत सेमरिया तथा गिरहोला में दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार हमारे मुख्या माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गौठान का शुरुआत तथा गोबर कि खरीदी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से कांग्रेश के प्रभारी के रूप में उषा सोनवानी मनीष बंजारे उमेश बंजारे तथा सेमरिया सरपंच लीला जैन ,पवन जैन जनपद सदस्य अशोक साहू गिरहोला सरपंंच सुनीती यादव , ईश्वर बंजारे , डाँ. प्रेमप्रकाश व त्रिलोक बंजारे , हेमंत साहू पुरुषोत्तम पटेल नरेश बंदे गांव के गौठान समिति के सदस्यगण गांव के भाई-बहनी मन व कांग्रेस के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे….।

Related Posts

Leave a Comment