शहर में लॉकडाउन तो ग्रामीण इलाकों की शराब दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा रहे धज्जियां।

by Umesh Paswan

यह है हमारे ग्राम नंदिनी खुंदिनी तहसील धमधा जिला दुर्ग के देसी शराब भट्टी जहां पर भिलाई से लेकर धमधा अहिवारा बेरला बेमेतरा आदि क्षेत्र से शराब प्रेमी हमारे ग्राम नंदिनी खुंदिनी में शराब पीने आ रहे हैं जो कि आप सभी को विदित हो अभी की इस करोना कॉल में हमारे गांव के आसपास कोरोनावायरस फैला हुआ है लेकिन शासन प्रशासन एवं हमारे ग्राम के सरपंच एवं और सरपंच एवं पंच गण क्यों गंभीर नहीं हो रहे हैं इस कोरोनावायरस के प्रति रोज हमारे गांव में हजारों लोग इस देसी शराब भट्टी में आ रहे हैं और शराब ले रहे हैं लेकिन किसको पता कौन व्यक्ति कोरोनावायरस से ग्रसित है और हमारे गांव में कोरोनावायरस फैला रहे हैं। हमारे गांव के सरपंच खुद ही अपने भाई भाभी को रेड जोन से आए हुए हैं उनको होम कोरोनटाईन करवा रहे हैं बाकी लोगों को जिन्होंने बाहर से आए हैं उनको स्कूल में कोरोनटाईन किया था लेकिन वह स्वयं अपने भाई भाभी को अपने घर में उनको होमकोरोनटाईन करा रहे हैं और उनके घर के सभी सदस्य बाहर घूम रहे हैं जो कि कोरोनावायरस को फैलाने में भरपूर मदद कर रहे हैं उनको कौन रोके उनको हमारे गांव के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है अगर एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित होगा उनका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सरपंच और उपसरपंच रहेंगे।

Related Posts

Leave a Comment