रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत पचेड़ा डायवर्सन योजना का जीद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य लागत 214.02 लाख का भूमि पूजन 21/01/2020 को अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा किया गया था वह अब बनकर तैयार हो गया है जिससे पचेड़ा के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही कई वर्षों से परे यह नहर लाइनिंग हो जाने से लगभग 300 एकड़ खेती के दिए जल संसाधन विभाग से अनुबंध कर लिया है एवं किसानों में भरोसा जगी है एवं अच्छी खेती की उम्मीद है।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी दीपक देव जी का कहना है बरसों से पड़ा था यह योजना जिसको माननीय क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू जी के प्रयास से यह नहर लाइनिंग का कार्य हुआ है जिससे इस क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है एवं ग्राम पंचायत सरपंच मनोज मिश्रा विधायक महोदय का आभार जताया है ।