राजधानी रायपुर से ग्राउंड रिपोर्ट – आंबेडकर अस्पताल रायपुर में COVID -19 कोरोना के मरीजो के स्वास्थ के साथ किया जा रहा खिलवाड़, रिपोर्ट वार्ड क्रमांक -18 एवं 19 की है जिसे आंबेडकर अस्पतालम में कोरोना महामारी से बचाओ के लिए बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड जिस पर साफ़ सफाई की स्थिति ऐसी है जहाँ पिछले १ सप्ताह से ना ही साफ़ सफाई हुई है न ही किसी तरह का कोई खाने के पैकेट्स का ढेर लगा हुआ है जिससे अन्य बिमारियों का खतरा ज्यादा खतरा नज़र आ रहा है
