महिला ट्रैफिक पुलिस से बिलासपुर विधायक ने राखी बंधवाई

by Umesh Paswan

बिलासपुर पुलिस विभाग के ट्रैफिक पुलिस में महिलाओं का योगदान सदैव सराहनीह रहा है हमारे बिलासपुर में सभी चौक और चौराहों में पुलिस विभाग की की महिला सिपाही और अधिकारियों द्वारा हम सब की सुरक्षा और रक्षा किया जाता है जिससे हम अपने घर सकुशल पहुंचते है। आज महिला ट्रैफिक पुलिस की बहने उमा दीदी और खालको दीदी से राखी बंधवाई और बिलासपुर शहर की सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Posts

Leave a Comment