सावन के पवित्र माह देवो के देव बाबा भोलेनाथ पूजन के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है ।बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के संयोजक जितेन्द्र वर्मा सावन माह के अंतिम सोमवार को टोला घाट के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समस्त कावर यात्री एवं जनता के सुख समृद्धि की कामना किये। आज सुबह पाटन के प्रसिद्ध ओग्गर तालाब में स्तिथ भगवान बोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ठकुराई टोला में खारुन नदी के बीच मे निर्मित महादेव मंदिर में पूज्य पाद पंडित श्री कृष्णा कुमार तिवारी जी द्वारा विधि विधान से भोलेनाथ जी की सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, आरती और पूजन – हवन किया गया ।
इस हवन कार्यक्रम में पंडित कृष्ण कुमार तिवारी जी, बोल बम समिति के संजोयजक जितेंद्र वर्मा,दामोदर चक्रधारी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, पंचायत सचिव गिरधर वर्मा टोला , विनोद साहू सचिव भन्सुली , सागर सोनी पाटन, वासु वर्मा मर्रा, राम सुख साहू भन्सुली सहित टोला एवम आस पास के बोल बम समिति के श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित थे ।
आप सबको विदित है कि बोल बम कावर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वाधान में विगत 10 वर्षों से सावन माह के अंतिम सोमवार को पाटन क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु जितेन्द्र वर्मा के संयोजकत्व में पाटन ओग्गर तालाब शिव मंदिर एवं टोला घाट शिव मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक पूजा अर्चना करते आ रहे हैं लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते समूह में पूजा-अर्चना संभव नहीं हो पाया । अतः अकेला जितेंद्र वर्मा जी समिति की ओर से पूजा-अर्चना किये तथा सभी बोल बम कावर यात्रा समिति के सदस्य गण अपनी सुविधा के अनुसार अपने अपने गांव में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पूजा अर्चना कर देश में फैले इस महामारी से उबरने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किये ।