रायपुर, 05 अगस्त: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रायपुर सेवाकेन्द्र के द्वारा सोशल मीडिया यू -ट््यूब पर 5 अगस्त से से प्रतिदिन आनलाईन व्याख्यानमाला (वेबसीरिज) प्रारम्भ किया जा रहा है। एक नई सोच की ओर (Towards a new thinking) -नामक आधे घण्टे के इस वेबसीरिज का प्रसारण प्रतिदिन शाम को 5.30 से 6.00 बजे किया जाएगा।
इस वेब सीरिज में प्रतिदिन अलग-अलग जीवनोपयोगी विषयों पर वरिष्ठ एवं अनुभवी ब्रह्माकुमारी बहनों के ऑनलाईन व्याख्यान होंगे। जीवन में तनाव तथा अशान्ति से बचने के लिए यह व्याख्यान अत्यन्त उपयोगी सिद्घ होंगे। यह लोगों को प्रेरित करने के साथ ही निराशा के वातावरण से उन्हें बाहर निकालने में भी मददगार साबित होंगे।
यह जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि यूट््यूब पर शान्ति सरोवर रायपुर टाईप करते ही आप इस वेबसीरिज का चयन कर इससे जुड़ सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी को वेबीनार का लिंक चाहिए तो दूरभाष कमांक 2253253 और 2254254 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।