सभी शासकीय व निजी कार्यालयों में भी कामकाज 6 अगस्त तक बंद है। लेकिन अब 7 अगस्त से शासकीय कार्यालयों में कामकाज पुन: प्रारंभ होने के पूरे आसार हैं। हालांकि अधिकृत आदेश जारी होना बाकी है। मंत्रालय व अन्य मुख्यालयों में बाहरी लोगों को अनुमति के बाद ही प्रवेश मिलेगा। कड़े नियमों के तहत कलेक्टोरेट, तहसील, निगम मुख्यालय, जोन दफ्तरों में काम शुरू हो सकता है। इन सभी संस्थानों में बिना मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी मुख्यालयों के प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर और तापमान चेक किया जाएगा। इस बीच शुक्रवार को कार्यालय खुल भी गए तो शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार फिर रविवार अवकाश हो जायेगा। फिर अगले सप्ताह जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस मतलब लगातार शासकीय अवकाश भी रहेंगे। जिससे कार्यालय वैसे ही बंद हो जायेंगे।