भिलाई. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बी एल संतोष जी राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव श्री डा. अनिल जैन जी से नई दिल्ली में आज अलग-अलग सौजन्य मुलाकात की. सांसद श्री विजय बघेल ने इस दौरान देश में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के शुभ कार्य का शुभारंभ होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ देशवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जिस कार्य का सदियों से इंतजार किया जा रहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उसकी शुरुआत हुई.
सांसद श्री विजय बघेल भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संतोष तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण जी से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे थे. वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही थी. छत्तीसगढ़ के लोगों को यह पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम के ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण होगा. छत्तीसगढ़ के लोगों ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कई बार कार सेवा में हिस्सा लिया है और लंबा संघर्ष किया है तथा पूजा-पाठ के साथ कई कई दिनों तक का उपवास रखा है. सांसद श्री बघेल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने की किसी के पास ताकत नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में संगठन के बारे ने चर्चा करते हुए समसामियिक विषय में भी चर्चा हुई । छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार के दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ पार्टी को मजबूती से संघर्ष करने की आवश्यकता है । छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है । उनके सरकार के ख़िलाफ़ मुद्दे भी हैं । इनको लेकर वर्तमान परिस्थिती के अनुसार कड़े विरोध प्रदर्शन की आवश्यकता है । कांग्रेस के सरकार द्वारा भाजपा के अनेक जंप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित भी किया जा रहा है जिनको संरक्षण की भी आवश्यकता है । उस रूप में पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा होने की आवश्यकता है । साथ ही कोरोनाकाल में विभिन्न प्रकार में सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी ।
1 comment
Wonderful post! We are linking to this great article on our website.
Keep up the good writing.