दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ध्वजारोहण किए ।

by Umesh Paswan

देश एवं राष्ट्र हीत में इस ध्वजा स्तंभ कार्यक्रम पर राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं दुर्ग विधायक अरुण वोरा एक मंच पर आकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

आज 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दुर्ग के लोकप्रिय सांसद मा.विजय बघेल जी ने अपने निवास पर झंडा फहराने के बाद सेक्टर07 सेक्टर 02,खुर्सीपार, सेक्टर02 फुटबॉल ग्राउंड में भी झण्डा फहराया उसके बाद 11 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भब्य ध्वज स्तम्भ पर उनके करकमलों द्वारा तिरंगा फहराकर उद्धघाटन किया गया।इस अवसर पर सांसद विजय बघेल जी का भव्य स्वागत डी आर एम रेलवे गुप्ता जी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, दुर्ग विधायक अरुण बोरा,डी आर एम रेलवे गुप्ता जी उपस्थित थे।
सांसद विजय बघेल जी उद्धघाटन के पश्चात अपने उध्बोधन में बताया कि ये हम सब के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री मा. पीयूष गोयल जी का ये संकल्प है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों में भव्य स्तम्भ
के ऊपर हमारे देश के आन बान औऱ शान तिरंगा फहराया जाय।इसी योजना के तहत आज ही के दिन बालोद रेलवे स्टेशन पर भी भव्य तिरंगा स्तम्भ का उद्धघाटन किया गया।
ताकि अपने देश के आने जाने बाले लाखों नागरिक इस तिरंगे को देख कर उनके अंदर देश प्रेम और राष्ट्र वाद जागृत हो सके और अखण्डय भारत के प्रति संकल्पित हो इस भावना से प्रेरित हो।


इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित
जिला अध्यक्ष श्रीमती ऊषा टावरी, पूर्व महापौर श्रीमती चन्द्रिका चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,पार्षद गण,कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहनकर लोग उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment