भारत देश में लोकतंत्र विरोधी ताकते चाहती है मुंह बंद करना :सोनिया गांधी

by Umesh Paswan

छत्तीसगढ़ नए विधानसभा भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए सोनिया ने कहा देश और समाज में नफरत फैलाने वाले ताकते लोकतंत्र के सामने चुनौती बन गई है और व्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है तथा लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही है नफरत फैलाने वाली ताकतें चाहती है कि समाज में सभी वर्ग के लोगों अपना मुंह बंद रखें सोनिया ने कहा कि संसद और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ और पवित्र मंदिर है। यहां संविधान की रक्षा होती है साथ ही यह याद रखना होगा कि संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है ।इस देश के गरीब ,आदिवासी छोटे व्यवसाय को बांट कर मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने यह सोचा नहीं होगा कि लोगों को आजादी के 73 वर्ष बाद भी ऐसे कठिन समय का सामना करना पड़ेगा ।

Related Posts

Leave a Comment