छत्तीसगढ़ नए विधानसभा भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए सोनिया ने कहा देश और समाज में नफरत फैलाने वाले ताकते लोकतंत्र के सामने चुनौती बन गई है और व्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है तथा लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही है नफरत फैलाने वाली ताकतें चाहती है कि समाज में सभी वर्ग के लोगों अपना मुंह बंद रखें सोनिया ने कहा कि संसद और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ और पवित्र मंदिर है। यहां संविधान की रक्षा होती है साथ ही यह याद रखना होगा कि संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है ।इस देश के गरीब ,आदिवासी छोटे व्यवसाय को बांट कर मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने यह सोचा नहीं होगा कि लोगों को आजादी के 73 वर्ष बाद भी ऐसे कठिन समय का सामना करना पड़ेगा ।