छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना से निधन होने वाले पत्रकार पूरन साहू के परिवार के लालन-पालन की जिम्मेदारी ले यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन।

by Umesh Paswan

राजनांदगांव, 31 अगस्त। राजनांदगांव में सोमवार सुबह दो कोरोना मरीजों की मौत से खलबली मच गई। इस घटना में राजनांदगांव के एक होनहार पत्रकार पूरन साहू जान चली गई। पत्रकार पूरन साहू मीडिया जगत में चर्चित नाम रहा है। वह करीब 48 वर्ष के थे। छात्र जीवन से पत्रकारिता करते आ रहे थे आज उनकी निधन की खबर से पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक लोगों को भी उनके निधन की खबर से सदमा लगा है
बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पेंड्री स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचारार्थ दाखिल थे। लगातार उनकी सेहत में गिरावट आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया। पूरन साहू की पत्रकार बिरादरी में अच्छे कलमकार के रूप में गिनती होती थी। उन्होंने लंबे समय तक दैनिक भास्कर और हरिभूमि समेत स्थानीय अखबारों में काम किया। उनकी लेखन शैली और राजनीतिक लेखों की सराहना होती रही है। वह मूल रूप से लालबहादुर नगर क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने राजनांदगांव में ही तालीम हासिल की। एलएलबी तक शिक्षित श्री साहू के निधन की खबर के बाद परिजन सदमे में है। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे एवं दुर्ग संभाग के अध्यक्ष गौरी सिंह व महासचिव सोन कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार से मांग करती है कि पत्रकार पूरन साहू के परिवार के प्रति संवेदना दिखाते हुए परिवार का लालन पालन का जिमेदारी ले✍🏼

Related Posts

Leave a Comment